December 24, 2024

मकान की दीवार ढही, बेटे-बेटी की दर्दनाक मौत, मां गंभीर

child_death_

मंदसौर,16 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिले के मल्हारगढ़ में रविवार रात दीवार ढहने से दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा मल्हारगढ़ के धनगर मोहल्ले में रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। मजदूरी कर गुजर बसर करने वाला नीलेश मौरे का परिवार कमरे में सो रहा था, तभी अचानक मकान की एक दीवार भरभराकर गिर गई।

दीवार के मलबे और पतरो की चपेट में आने से बेटे कुलदीप पिता नीलेश मौरे 12 साल और बेटी रानू मौरे 9 साल की दर्दनाक मौत हो गई। वही मां लीलाबाई पति नीलेश मौरे 30 साल को गंभीर हालत में मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि नीलेश का परिवार काफी गरीब होने के कारण एक कमरे में रहता है।

रात को छ्त पर बिल्लियों के लड़ने की आवाज सुनकर नीलेश उन्हें भगाने के लिए उठा था, जैसे ही उसने दरवाजा खोलकर बाहर निकला, वैसे ही मकान की दीवार ढह गई। नीलेश इस वजह से बाल-बाल बच गया। मकान की दीवारे आधी कच्ची और आधी पक्की बतायी जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds