January 24, 2025
neck

देवास,03मार्च(इ खबरटुडे)। भेरुगढ़ इलाके में शुक्रवार रात किराने की दुकान पर विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। नाहर दरवाजा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी सनी भोई, तुषार भोई, विशाल भोई और मुकेश भोई का विवाद किराने की दुकान पर हो गया था।

चारों दयाराम नाम के व्यक्ति से मारपीट करने लगे। इसी दौरान बचाव के लिए देवेन्द्र उर्फ लालू भी वहां आ गया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और चाकू मार दिया। चाकू लगने से देवेंद्र की मौत हो गई। घटना में फरियादी हरी वर्मा भी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इंदौर रैफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पंहुचा।

देर रात एसपी अंशुमान सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और अफसरों को निर्देश दिए। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने आरोपी सनी भोई, तुषार भोई, विशाल भोई और मुकेश भोई सभी निवासी भेरुगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है।

You may have missed