December 26, 2024

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

bnduk

रतलाम,१४ सितम्बर (इ खबरटुडे)। जावरा में रविवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों युवक बाइक से नामली की तरफ भाग निकले। मृतक कैलाश पिता भागीरथ सूर्यवंशी (५५) है। वे जिला पंचायत सदस्य तथा मंडी बोर्ड में संचालक रह चुके हैं। उनकी पत्नी कमलाबाई भी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।
पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह ११ बजे की है। रतलाम नाका क्षेत्र में १३२ केवी ग्रीड के सामने चाय की गुमटी में वे अखबार पढ रहे थे। बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने उतरकर उनपर पांच फायर किए। कैलाश सूर्यवंशी को चार गोलियां सीने, पीठ, नाभी और कनपटी पर लगी। उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने मे हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
रंजिश में हत्या की शंका
रास्ते के विवाद में रंजिश के चलते भाजपा नेता सूयवंशी पर सन २००१ में चाकू से हमला हो चुका है। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds