बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद सनी देओल ने दिया ढाई किलो का भाषण
नई दिल्ली,23 अप्रैल(इ खबर टुडे)। एक्टर सनी देओल की राजनीति में एंट्री हो गई. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सनी देओल ने कहा कि पापा धर्मेंद्र अटलजी के साथ जुड़े थे, आज मैं मोदीजी के साथ जुड़ा हूं. मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. हर वक्त काम करके दिखाऊंगा. लोगों के विश्वास से मुझे हिम्मत मिलती है.
दरअसल, बीजेपी में सनी देओल के शामिल होने के बाद पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने सनी देओल से कहा कि वैसे आप बोलने में कम और काम करने में अधिक विश्वास रखते हैं, लेकिन आज आप अपना ढाई किलो का बयान जरूर दीजिए. इसके बाद सनी देओल ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के बाद जिस तरह आप लोगों ने मेरा परिचय कराया है, उससे हिम्मत मिलती है.
सनी ने कहा, काम करके दिखाऊंगा
करीब एक मिनट के बयान में सनी देओल ने कहा कि जिस तरह अटल जी के साथ मेरे पापाजी जुड़े थे, आज मैं यहां मोदीजी के साथ जुड़ने आया हूं. उन्होंने (मोदी) देश के लिए बहुत कुछ किया है और मैं चाहता हूं कि अगले 5 साल तक वहीं पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. जिस तरह वो (मोदी) देश को आगे लाए हैं, हमें और आगे जाना है. हमारे युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है. इस परिवार से जुड़कर जो-जो मैं कर सकता हूं, जरूर करूंगा, दिल से करूंगा. बात नहीं बनाऊंगा, हर वक्त काम करके दिखाऊंगा.
गुरदासपुर से मैदान में उतर सकते हैं सनी देओल
पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी सनी देओल को प्रत्याशी बना सकती है. केवल इसी सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया था. इस सीट से कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ को मैदान में उतारा है.
इस सीट से चार बार सांसद रहे एक्टर विनोद खन्ना
गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर एक्टर विनोद खन्ना 1998, 1999, 2004 और 2014 में 4 बार सांसद चुने गए थे. विनोद खन्ना 1998 में पहलीबार गुरदासपुर सीट से सांसद बने और लगातार तीन चुनाव जीते और 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा से उन्हें हार मिली. 2014 में एक फिर विनोद खन्ना जीते, लेकिन 27 अप्रैल 2017 को खन्ना का निधन हो गया था. इसके बाद हुए उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस जीत गई थी.