बगैर डायवर्शन और नगर तथा ग्राम निवेश की अनुमति के निर्माण कैसें – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
जन सुनवाई में आये 121 आवेदन
रतलाम 08 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण किया। उन्होने समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न विभागों को दिशा निर्देश भी जारी किये। आज की जन सुनवाई में 121 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
दुर्घटना राहत राशि जारी करें
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जन सुनवाई में श्रीमती राजकुंवर पति केदारसिंह के द्वारा उसके बेटे मनोहरसिंह की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर एडीएम को राहत राशि जारी करने के निर्देश दिये है। श्रीमती राजकुंवर के पुत्र मनोहरसिंह की 11 अक्टूबर 2015 को टेक्सी का परिचालन करते समय दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 133 में प्रकरण पंजीबद्ध करें
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर को आज जन सुनवाई में पीएनटी काॅलोनी निवासियों के द्वारा दो अलग-अलग शिकायती पत्र प्रस्तुत कर बताया गया कि पत्थर व्यवसायिक व्यास बद्रर्स द्वारा पत्थरों एवं मार्बल को काटे जाने का कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है। जिससे ध्वनि प्रदुषण हो रहा हैं और बुजुर्ग नागरिकों को धुल कणों से स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो रही है। कलेक्टर ने रतलाम शहर एसडीएम को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 133 में प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।