November 18, 2024

फिर फूटा कोरोना बम,देर रात को मिले 20 कोरोना संक्रमित मरीज,कोरोना पाजिटिव का आंकडा सौ के पार पंहुचा

रतलाम,15जून (इ खबरटुडे)। कोरोना को कहर बढता जा रहा है। देर रात को मेडीकल कालेज से 20 नए मरीजों के कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने की रिपोर्ट सामने आई। अब रतलाम में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ के आंकडे को पार कर चुकी है। नए मिले मरीजों में शहर से लेकर गांव तक के लोग शामिल है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक देर रात शासकीय मेडिकल कालेज रतलाम से 315 सैंपल की रिपोर्ट आई है , जिसमे 20 लोग पॉजिटिव आये हैं । इनमे 11 पुरुष और 9 महिलाये है। इन बीस कोरोना मरीजों में 14 लोग शहर के है जबकि एक मरीज समीस्थ ग्राम बिलपांक से है। 5 मरीज जावरा के है।
इसके अलावा 5 नाहरपुरा से, 1 अरिहंत परिसर से,1 लक्ष्मणपुरा से, 1 मोमिनपुरा से,और 6 नयापुरा हाट रोड के है। सबसे चौकाने वाली बात ये है कि एक मरीज बिलपांक सेहै। बिलपांक निवासी के कोरोना पॉजिटिव होने का मतलब ये है कि कोरोना का खतरा अब गाँवो पर भी मंडराने लगा है।
रात को मिले मरीजों में से अधिकतर पूर्व से कोरोना पोसिटिव पाए गए व्यक्ति के निकट कांटेक्ट में थे,जबकि कुछ मरीज फीवर क्लीनिंक से आये है ।

You may have missed