December 25, 2024

प्रांजल इंर्फोमेशन टेक्नॉलोजी के विद्यार्थीयो ने ली स्वच्छता की शपथ

pranjal

रतलाम02अक्टूबर (इ खबरटुडे)। प्रांजल इंर्फोमशन टेक्नॉलोजी सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 2 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री  जयंती और स्वच्छता अभियान दिवस को धुमधाम से मनाया । कार्यक्रम में अतिथी के रूप में म.प्र. वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, रतलाम महापोर श्रीमती सुनिता यार्दे , अति. पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे, वरिष्ठ पत्रकार तुषार कोठारी, प्रांजल इंर्फोमेशन टेक्नॉलोजी सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता जोशी, सचिव हिमांशु जोशी , प्राचार्य श्रीमती अर्चना , संरक्षक श्री रामगोपाल जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ गीता मंदिर रोड स्थित प्रांजल इंर्फोमेशन टेक्नॉलोजी से कोर्ट चोराहे से होकर स्टेशन रोड, पोलो ग्राउंड, दोबत्ती सर्कल से लोकेन्द्र भवन होते हुए गीता मंदिर पर समाप्त हुई  रैली वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी  की मौजूदगी में निकली । विद्यार्थीयो ने जमकर स्वच्छता के नारे लगाये। रैली के समापन के पश्चात अतिथीयो ने विद्यार्थीयो को मार्गदर्शित किया ।

म.प्र. वित्त आयोग अध्योग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने बच्चो को मार्गदर्शित किया । हिम्मत जी ने कहा की स्वच्छता अभियान को स्वयं से शुरू करना होगा और जो स्वच्छता को नही माने उसे कानून के साथ कठोर होकर भी समझाना होगा । हमे अपना घर समझ कर देश को स्वच्छ रखने की आवश्यकता है।

महापोर श्रीमती सुनिता यार्दे ने कहा कि बच्चो ने ये जो संदेश समाज को दिया है ये बडा रूप लेगा। और भारत स्वच्छता के लिये दुनिया में आदर्श बनेगा।

अत. पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बच्चो को सराहनीया कार्य की बधाई दी। और बच्चो को बताया हर रूप में भगवान आप सभी के पास मौजूद है इसलिये स्वच्छता हर ओर होनी चाहिये।

वरिष्ठ पत्रकार तुषार कोठारी  ने बताया कि यदि हम स्वयं ये ठान ले की गंदगी नही करेंगे तो देश स्वच्छ हो जायेगा। स्वच्छता अभियान के लिये प्रांजल इंर्फोमेशन टेक्नॉलोजी विद्यार्थीयो को बधाई और श्ुभकामनाएॅ दी।

संस्था सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल पर देश स्वच्छता अभियान मे जुडा है देश का हर बच्चा स्वच्छता की महत्वता को समझे इसका प्रयास प्रांजल इंर्फेमेशन टेक्नॉलोजी द्वारा किया जायेगा । सप्ताह में कम से कम 2 घण्टे हर विद्यार्थीयो स्वच्छता अभियान के लिये देगा।

संस्था सचिव हिमांशु द्वारा अतिथीयो की मौजूदगी में विद्यार्थीयो को शपथ दिलाई और स्वच्छता के लिये विद्यार्थीयो को संकल्पबद्व किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन हर्ष दशोत्तर एवं आभार संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा जोशी ने माना।़

कार्यक्रम मै प्राचार्य अर्चना जोशी , नीतीन जोशी , आशीष जोशी ,दिपीका मेहत , रजनी वर्मा, तेजल सिकरवाल,  कृतिका तिवारी, संदीप पाटीदार , गगनदी सलूजा, प्रांजल जोशी, ध्रुव जोशी, विद्यार्थीयो में संघर्ष जैन , शैलेश चोहान, प्रज्ञा मवारे, रानू मेवाडा, गणेश सोनार्थी सहित बडी संख्या में विद्यार्थी व सहयागी उपस्थित थे।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds