mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

प्रभारी मंत्री तथा सांसद ने नामली में जय किसान फसल ऋण योजना कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया

रतलाम,19 फरवरी(इ खबरटुडे)।आगामी 22 फरवरी को जिले के नामली में मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में आयोजित होने वाले जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण आज जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव तथा सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान तथा प्रशासनिक अमला मौजूद था।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, मैदान समतलीकरण, पेयजल व्यवस्था, अस्थायी शौचालय, टेंट माइक इत्यादि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की जानकारी नक्शे पर भी देखी। इसके पश्चात उनके द्वारा हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया गया।

इस दौरान विक्रान्त भूरिया, दिनेश शर्मा, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, पार्षद श्रीनाथ योगी, दिलीप चौधरी, कीर्ति जायसवाल, राकेश हाड़ा, संजय चौहान, जयंत नागर, मंगल पाटीदार, शैलेंद्र सिंह अठाना आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button