December 28, 2024

प्रथम चरण में एक लाख 15 हजार 761 मतदाता मतदान करेंगे

रतलाम 10 जनवरी(इ खबरटुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत आलोट विकासखण्ड क्षेत्र में 13 जनवरी को मतदान होगा जिसमें एक लाख 15 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाता 59730 तथा महिला मतदाता 56025 है। वहीं छह अन्य मतदाता है। आलोट जनपद क्षेत्र में 23 जनपद वार्ड क्षेत्र है तथा ग्राम पंचायतों की संख्या 90 तथा उनके वार्डों की संख्या 1402 है।
आलोट विकासखण्ड में कुल 239 मतदान केन्द्र हैं जहां 1315 मतदानकर्मियों के माध्यम से मतदान पूर्ण कराया जाएगा।इस क्षेत्र के लिए 38 चिन्हित रूट के लिए 111 वाहनों की आवश्यकता होगी। इस क्षेत्र के लिए तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 22 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए है। आलोट विकासखण्ड क्षेत्र के कुल 1402 वार्ड में 857 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं जबकि 70 वार्ड रिक्त है। 475 वार्डों में 1044 अभ्यर्थी पंच पद के लिए मैदान में हैं।सरपंच के कुल 90 ग्राम पंचायतों के लिए 497 अभ्यर्थी, जनपद के 23 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 129 अभ्यर्थी तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds