December 25, 2024

पांच दिवसीय पंचकुडीय महायज्ञ 28 से

रतलाम ,26 मई (इ खबरटुडे)। पांच दिवसीय पंचकुंडीय महायज्ञ 28  मई से प्रारंभहोगा। खेतलपुर (चंपाविहार के पास) रोड स्थित गंगाआश्रम में पांच दिवसीय पंच कुंडीय हरीहरात्मक महायज्ञ 28  मई से प्रारंभकिया जा रहा है। श्री त्रिवेदी मेवाड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र प्रकाशभट्ट ने बताया कि आयोजन में यज्ञाचार्य पंडित प्रवीण रावल व यज्ञ प्रबंधक सत्यदीप भट्ट रहेंगे।

ये होंगे आयोजन

आयोजन में 28  मई को हेमाद्रीकृत प्रायश्चित संकल्प, दशविध स्नान एवं मंडप प्रवेश होगा। 29 मई को स्थापित देव पूजन, अग्निदेव स्थापना एवं यज्ञ आरंभ किया जाएगा। 30 मई से 1 जून तक प्रतिदिन सुबह 8  बजे से यज्ञकर्म का आयोजन होगा। इसमें दिनभर आहुतियां दी जाएँगी। 2 जून को वट सावित्री पूर्णिमा को सुबह 7 बजे से कलश यात्रा निकलेगी।इसके पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति व महाप्रसादी का वितरण होगा। दोपहर बाद सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा। सम्मान समारोह में गजानंद जी भट्ट, विनोद,अनिल जोशी, विष्णुप्रसाद जोशी, नंदकिशोर शर्मा, रमेशचंद व्यास, ओमप्रकाशमहेश जोशी, बालकृष्ण शर्मा का अभिनंदन किया जाएगा।संस्था के संरक्षक गंगाराम आठमिया, परामर्शदाता हरिओमप्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष भेरूशंकर व्यास, अनिलकुमार भट्ट, सचिव प्रकाश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष बृजेंद्रनंदन मेहता, संगठन सचिव सुरेशचंद जोशी, नर्मदाशंकर भट्ट, प्रवक्ता हेमंत भट्ट, सदस्य मनोहर लाल शर्मा, मनकामनेश्वर जोशी, डॉ ओपी जोशी, सुरेश त्रिवेदी, भरतकिशोर त्रिवेदी, हरीवंश शर्मा, अक्षयवट प्रकाश मेहता आदि ने सदस्यों ने आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds