पति ने लकवाग्रस्त पत्नी का गला घोंटा और खूद फांसी पर झूल गया
तीन बच्चे हुए अनाथ, पुलिस जांच जारी
उज्जैन,24 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )।इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलेड़ी स्थित घर से पुलिस ने पति-पत्नी की लाश बरामद की। महिला के गले में बिजली का तार डला था जबकि उसका पति फांसी के फंदे पर लटका था।प्राथमिक जांच में मामला पति द्वारा पत्नी की हत्या और फिर आत्महत्या का सामने आ रहा है।
एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया के अनुसार शुक्रवार सुबह इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलेडी में रहने वाले जितेन्द्र पिता राजाराम 35 वर्ष उसके घर के बाडे में चद्दर के नीचे रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका मिला।उसकी पत्नी ताराबाई की लाश प्रथम तल के कमरे में जमीन पर लगे बिस्तर पर पड़ी थी। महिला के गले में बिजली का तार डला था। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दंपत्ति के तीन बच्चे हैं जो मामा के घर गये हुए थे। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।दंपत्ति में विवाद भी होता रहता था। महिला पिछले करीब दो साल से लकवा ग्रस्त थी। घटनास्थल पर किसी प्रकार की चोरी या संघर्ष जैसे निशान नहीं मिले हैं जिससे इस बात की पूर्ण संभावना है कि राजाराम ने पत्नी ताराबाई की तार से गला घोंटकर हत्या की हो और बाद में खूद ने फांसी लगा ली हो। जितेन्द्र और ताराबाई का 2005 में विवाह हुआ था। उनकी दो बेटियां व एक पुत्र है जो मामा के घर गये हुए थे।
एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा.अरविंद नायक ने बताया कि गांव में दंपत्ति दो मंजिला मकान में उपर के तल पर रहते हैं।नीचे मकान में प्रवेश करते ही बने कमरे में मृतक के बुजूर्ग पिता रहते हैं।अंदर पीछे गाय डोर का बाड़ा है जिस पर पतरे की चददर लगी है। इसी के नीचे पुरूष ने रस्सी से फांसी लगाई।प्रथम तल पर बने एक कमरे में दंपत्ति निवासरत थे।
कमरापूरा व्यवस्थित था वहां जमीन पर लगे बिस्तर पर महिला पीठ के बल लेटी हुई थी और उसके गले में बिजली का वायर लगा बंधा हुआ था।इस बात की संभावना ज्यादा है कि पुरूष ने महिला का गला घोंटकर हत्या की हो और बाद में खूद आत्महत्या कर ली हो।
पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट से काफी कुछ स्पष्ट होगा।पुलिस के अनुसार ताराबाई लकवे से पीडि़त थी। घर का काम उसका पति व देवर करते थे। पति राजाराम खेती करता है। सुबह राजाराम दूध निकालने नहीं आया तो उसका भाई घर पहुंचा और कमरे में जाकर देखा तो भाई फंदे पर लटका था और भाभी की लाश जमीन पर पड़ी थी।