mainनीमचब्रेकिंग न्यूज़

नीमच में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव, अकेले जावद में 23

नीमच,02 जून( इ खबर टुडे) ।मध्य प्रदेश के नीमच में 24 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ यहां संक्रमित की संख्या 232 हो गई है। नए केसों में 23 जावद के और एक उम्मेदपुरा का है।

प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8190 के ऊपर पहुंच गई है, हालांकि एक्टिव केस की संख्या 2830 है। यहां इससे 358 लोगों की मौत हो चुकी है और 5003 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।

Back to top button