दो बस आमने-सामने टकराने के बाद खाई में गिरीं; 10 यात्रियों की मौत, कई जख्मी
दिसपुर,23 सितंबर (इ खबर टुडे )।असम के शिवसागर जिले में सोमवार को दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री जख्मी हो गए। टक्कर के बाद दोनों बस खाई में गिर गईं। हादसा सोमवार सुबह नेशनल हाईवे 37 पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, बस गोलाघाट से डिब्रूगढ़ जा रही थी। इसी दौरान उसकी विपरित दिशा से आ रही दूसरी बस से टक्कर हो गई।
सब इंस्पेक्टर के अली ने कहा कि दोनों वाहनों से कुछ शव बरामद हुए हैं। वहीं, कुछ जख्मी यात्रियों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। एक बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों को देमोउ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए 15 लोगों को डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल रेफर किया गया।