दो दिन में फसलों का सर्वे कराये प्रशासनः डाॅ.यादव
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गांवों में मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया
उज्जैन 11 मार्च (इ खबरटुडे)।सोमवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों को फसल में हुए नुकसान का मौका मुआयना करने दक्षिण क्षेत्र के विधायक डाॅ. मोहन यादव बड़नगर रोड पर स्थित गांवों में किसानों के बीच पहुंचे और किसानों से मिलकर स्वयं सबके साथ नलवा, फाजलपुरा तथा खरेट गंाव में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मौके पर जायजा लियाा। खेतों में प्याज, चना व गेहूं की तैयार फसल तबाह हो गयी । विधायक डाॅ.यादव ने निराशा एवं प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को कहा कि किसी भी किसान को परेशान नही होने दिया जायेगा नुकसान का पूरा मुआवजा दिलाया जायेगा। डाॅ.यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दो दिन में सर्वे रिर्पोट म.प्र. शासन को भेजने को कहा ताकि पीडि़त किसानों समय पर उचित मुआवजा मिल सके।
बदलते मौसम की मार झेल रहे किसानों को खराब मौसम के कारण एक बार फिर फसल में भारी नुकसान हुआ है। सोमवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से उज्जैन तहसील के बड़नगर रोड के ग्राम नलवा, फाजलपुरा, खरेट के ग्रामीण क्षेंत्रों में विधायक डाॅ. मोहन यादव ने दौराकर ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुई फसलों प्याज, गेहूं, चना का जायजा लेकर किसानों से चर्चा की विधायक डा. यादव ने प्रभावित किसानों को आश्वासन दिया कि फसल नुकसान का सर्वे पूरी पारर्दशिता के साथ कराकर शासन को रिर्पोट भेजी जायेगी। जिससे किसानों को फसल नुकसानी का पूरा मुआवजा मिल सके। डाॅ. यादव ने कलेक्टर को उज्जैन तहसील के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव चन्दूखेड़ी, जलालखेड़ी, बूचाखेड़ी, बामोरा, खेमासा, खरेट, फाजलपुरा, देवराखेड़ी, सेम्दिया, आकासोदा सहित सभी गांवों में तहसीलदार व पटवारी से प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर दो दिन के अन्तराल में शासन को रिर्पोट भेजने के लिए पत्र लिखा है। जिससे जल्द ही किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा मिल सके। ग्रामींण क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान गोपाल आंजना, राकेश पटेल,, मानसिंह ग्राम पंचायत मंत्री, हेमन्त आंजना जिला संयोजक आयटी सेल, मोहन चैधरी, नरेन्द्र बैरागी, बाबूलाल पटेल, नाथूसिंह आदि साथ थे ।
ग्रामींणों ने बतायी हाईस्कूल की समस्या
दक्षिण क्षंेत्र के विधायक डाॅ. मोहन यादव ने भ्रमण के दौरान ही ग्राम नलवा में हाईस्कूल के भवन के साथ साथ माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन के भूखण्ड का अवलोकन किया एवं ग्रामींणों द्वारा शाला भवन से जुड़ी समस्या बतायी इस पर डाॅ यादव ने कहा कि इस समस्या का समाधान बहुत ही जल्द करने का प्रयास किया जायेगा।
पंचक्रोशी मार्ग मंदिरों में हुए निर्माण का किया अवलोकन
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के उप पडाव ग्राम नलवा मे विधायक डाॅ यादव ने गोपाल आंजना, राकेश आंजना के साथ नीलकंण्ठेश्वर महादेव मंदिर व अंबोदिया पडाव के बिलकेश्वर महादेव मंदिर में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के माध्यम से हो रहे जिर्णोद्वार व सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन कर ग्रामवासियों से जानकारी ली।