December 25, 2024

दिग्विजय के समर्थन में साधुओं की फौज लेकर उतरे कंप्यूटर बाबा भोपाल से अचानक गायब!

computor baba

भोपाल,09 मई(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर रोज नए-नए दिलचस्प मोड़ सामने आ रहे हैं. एक नए घटनाक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में साधुओं की फौज लेकर उतरे कंप्यूटर बाबा अचानक भोपाल से गायब हो गए हैं. जहां वो हजारों साधुओं के साथ समागम कर रहे थे, अब समागम स्थल खाली नजर आ रहा है.

दरअसल, दिग्विजय सिंह के समर्थन में धूनी रमाने वाले कंप्यूटर बाबा की शिकायत बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से कर दी है. इसके बाद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाड़े ने बीजेपी की शिकायत पर कंप्यूटर बाबा के खिलाफ हठ योग और धूनि मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कम्प्यूटर बाबा ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए साधु-संतों के साथ अनुष्ठान किया था। भाजपा ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। इस दौरान बाबा ने दावा किया था कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की हार होगी। उन्होंने ऐलान किया था कि वे इसके लिए 7 हजार साधु-संतों के साथ हठयोग और तांत्रिक अनुष्ठान करेंगे। इसके बाद दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में 7 मई को उन्होंने न्यू सैफिया कॉलेज ग्राउंड पर यह अनुष्ठान किया था।

दिग्विजय के समर्थन में आठ मई को भोपाल में एक बड़ी शोभायात्रा भी निकाली गई थी जिसकी कमान भी कम्प्यूटर बाबा के ही हाथों में थी। इस बाद भाजपा ने कम्प्यूटर बाबा धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया। भाजपा के अनुसार प्रत्याशी विशेष के समर्थन में तांत्रिक अनुष्ठान, हठयोग से हिन्दू मतदाताओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

कम्प्यूटर बाबा ने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर बयान से सुर्खियों में थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद को लोगों का मामा कहते हैं, लेकिन असल में वह शकुनी मामा हैं। उन्होंने इस दौरान कहा था कि शिवराज सरकार ने नर्मदा के नाम पर छलावा किया है। भोपाल में लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है। साध्‍वी प्रज्ञा पर तंज कसते हुए उन्‍होंने यह कहा था कि साधु के भेष बनाने से कोई साधु नहीं हो जाता। रावण ने भी तो साधु का वेश में ही सीता का हरण किया था। बता दें कि बाबा शिवराज सरकार में उनको मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 16 पर मतदान अभी शेष है। 12 मई को छठे चरण में भोपाल, गुना, मुरैना, विदिशा, भिंड, ग्वालियर, सागर और राजगढ़ सीटों पर मतदान होना है। हालांकि, चर्चा भोपाल सीट की ज्‍यादा है। इस सीट से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के सामने यहां से भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उतारा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds