November 25, 2024

तीन बच्चों को उफनती नदी में फेंककर पिता भी उसी में कूदा

रायगढ़ ,16 अगस्त (इ खबर टुडे)। खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपने बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक लगभग 40 वर्षीय एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने अपने 8 माह तथा 3 व 4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी के उफनते हुए जलप्रवाह में फेंककर खुद भी नदी में कूद गया।

पुलिस को परिजनों ने बताया कि एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया को कुछ दिनों पूर्व सिर पर चोट लगी थी और वो मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी बात को लेकर कार्तिकेश्वर का परिवार भी उसके हरकतों से डरा सहम रहता था।

बताया जा रहा है कि कार्तिकेश्वर सुबह लगभग 7 बजे अपने 4 बच्चों को बाइक पर लेकर निकला था। बाइक से तड़के सुबह निकलने पर पत्नी को कई तरह की आशंका हुई तो वह ढूंढते हुए मांड नदी पुल पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उसकी की रूह कांप गयी। एडु पुल से कार्तिकेश्वर अपने बच्चों को मांड नदी के उफनते हुए जल प्रवाह में एक-एक करके फेंकते जा रहा था।

इस दर्दनाक दृश्य को देखकर पत्नी जोर -जोर से चिल्लाते हुए शोर मचाते हुए मदद के लिए चिल्लाने लगी। पत्नी को चिल्लाते व आते देख खुद कार्तिकेश्वर राठिया ने भी मांड नदी के उफनते हुए तेज जलप्रवाह में छलांग लगा दी। मां को चिल्लाते देख एक बच्चा दौड़कर मां की तरफ भागा अपनी जान बचाई।

बहरहाल खरसिया और छाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उनकी तलाश कर रही है। लेकिन अब तक बच्चों के बारे मे पता नही चल पाया है क्योंकि लगातार बारिश के कारण नदी का पानी उफान पर है। बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही अब इस हृदय विदारक घटना की वास्तविक कारण ज्ञात हो पाएगा।

You may have missed