January 24, 2025

जीप-ट्रक की भीषण टक्कर में बैतूल के छह लोगों की मौत, 15 घायल

jabalpur-mini-truck-accident

इटारसी,05 नवंबर (इ खबरटुडे)। नेशनल हाईवे 69 पर ट्रक और जीप की टक्कर में एक महिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। इनमें 3 की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल होशंगाबाद रैफर किया गया है। यह हादसा रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे इटारसी से करीब तीन किमी दूर रैसलपुर के पास हुआ।

मृतक और घायल बैतूल जिले के चिचौली थाना अंतर्गत ग्राम बोंदरी और चिखली के रहने वाले हैं, जो बांद्राभान मेला से जीप से वापस अपने गांव लौट रहे थे। हादसे की वजह जीप और ट्रक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। फिलहाल एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

रविवार को दोपहर करीब 3:30 बजे रैसलपुर के बालाजी वेयर हाउस के पास इटारसी की ओर आ रही जीप (तूफान ) क्रमांक एमपी 48 पी 0669 और भोपाल की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एचआर 58 एबी 8301 में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान ट्रक से टकराने के बाद जीप पूरी तरह घूमकर रोड पर पलट गई।

इस हादसे में जीप चालक भरत के अलावा शंभू उइके, मुन्ना इवने, महिला डोमा उइके और टिन्नी सहित छह लोगों की मौत हो गई। फिलहाल एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और 15 लोग घायल हो गए। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को होशंगाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घायलों ने बताया कि वे शनिवार को बांद्राभान मेला घूमने आए थे। आज रविवार को वे वापस अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया जीप और ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

You may have missed