November 18, 2024

जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध

रतलाम06 जुलाई(ई खबर टुडे )उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के.एस.खपेडि़या से प्राप्त जानकारी रतलाम जिले में वर्ष 2017 खरीफ में 95 हजार सात सौ 58 मेट्रीक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि जिले में यूरिया, एस.एस.पी., पोटाश, डी.ए.पी. काम्प्लेक्स एवं 12ः32ः16 का वितरण किया जाता है। उन्होने बताया कि अभी तक जिले के लक्ष्य के विरूद्ध 28 हजार 687 मेट्रीक टन उर्वरक वितरण हो चूका है।

जिले में निर्धारित लक्ष्यानुसार यूरिया 31 हजार, एसएसपी 23 हजार 638, पोटाश 23 सौ, डी.ए.पी. 15 हजार पॉच सौ, काम्प्लेक्स 13 हजार एवं 12ः32ः16 नौ हजार मेट्रीक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में अब तक नौ हजार 547 मेट्रीक टन यूरिया, सात हजार 524 मेट्रीक टन एस.एस.पी., तीन हजार 924 मेट्रीक टन काम्प्लेक्स एवं 128 मेट्रीक टन 12ः32ः16 का वितरण किया जा चूका है। जिले में कृषकों के उपयोग हेतु उर्वरक की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता ह

You may have missed