main

जिला अभिभाषक संघ सचिव को पितृ शोक

रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के सचिव दीपक जोशी के पिता एवं सेवानिवृत्त शिक्षक भंवरलाbs joshiल (80)जोशी का सोमवार को अलसुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर किया गया।
श्री जोशी लंबे समय से बीमार थे। उनकी अंतिम यात्रा लक्ष्मीनगर स्थित निवास से निकली। त्रिवेणी मुक्तिधाम पर पुत्र दीपक जोशी ने उन्हें मुखाग्नि दी। शवयात्रा में अभिभाषकगण, समाजजन, इष्टमित्र सहित कई लोग शामिल हुए। मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा को जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय पंवार, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण भïट्ट, शांतिलाल मालवीय, पूर्व सचिव सुनील पारिख, रतलाम प्रेस के पूर्व सचिव तुषार कोठारी, औदिच्य ब्राह्मïण समाज के अध्यक्ष बद्रीलाल शर्मा, रिटायर्ड अधिकारी एसो. के सरदारसिंह चौहान, शिक्षक सांस्कृतिक मंच के कृष्णचंद्र ठाकुर आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर कई संगठनों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Back to top button