February 1, 2025

जबलपुर तिलवारा घाट में माँ नर्मदा की आरती की गई

narmda river

भोपाल ,15 अप्रैल(इ खबरटुडे)।जबलपुर जिले के मनोहारी तिलवारा घाट पर गीत, भजन एवं संगीत के माध्यम से माँ नर्मदा की स्तुति की गई। चार वर्ष की बच्ची शेल्फी धूलिया ने माँ नर्मदा में गंदगी नहीं फैलाने और बेटी बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर नर्मदा सेवा यात्रा ध्वज एवं कलश के साथ कन्या-पूजन किया गया।इस अवसर पर स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज, महामण्डलेश्वर अखिलेश्वरानंद महाराज, स्वामी कृष्णानंद महाराज, स्वामी विचित्र महाराज, स्वामी राम भारती महाराज और साध्वी प्रज्ञा भारती उपस्थित थे। महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रभात साहू, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे, यात्रा के संयोजक डॉ. जितेन्द्र जामदार, विनोद गोटिया, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, अभिलाष पाण्डे के साथ बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

You may have missed