November 14, 2024

जन सुनवाई में कलेक्टर ने मौके पर किया समस्याआें का निराकरण

राशन कार्ड बनाने वाली एजेंसी का होगा ठेका निरस्त

खाली होने पर मूकबधिर बालिका के विवाह हेतु ग्राउण्ड उपलब्ध करायेगे

रतलाम,22 मार्च(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई के दौरान लोगो की समस्याएॅ सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया।

 

उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का यथासम्भव तरीके से शीघ्रता पूर्वक न्यायचित तरीके से त्वरित समाधान किया जाये। जन सुनवाई में आवेदकों के द्वारा राशन कार्ड में विसंगति संबंधी शिकायतें आज कलेक्टर को की गई।

कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी एवं नगर निगम के शाखा प्रभारी रविन्द्र ठक्कर को समस्याओं के निराकरण्ा हेतु तलब किया। उन्होने ने निर्देशित किया कि निगम में राशन कार्ड संबंधित कार्य अपडेशन करने वाली एजेंसी के द्वारा अत्याधिक रूप से गड़बड़ी की जाने की स्थिति में संबंधित एजेंसी का ठेका निरस्त कर दिया जाये। तथापि कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को कार्य में सुधार के लिये दस दिन का समय दिया है।

 

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जन सुनवाई अंतर्गत विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा भी की। इसमें सबसे अधिक लम्बित प्रकरण नगर निगम रतलाम के पाये गये है। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को समस्याओं के निराकरण हेतु निर्धारित की गई समयसीमा में लम्बित प्रकरणों को निराकृत करने हेतु निर्देशित किया। आज जन सुनवाई में ग्राम सागोद की महिला सरपंच मधु धाकड़ द्वारा ग्राम में पेयजल संकट संबंधित शिकायत की गई। महिला सरपंच ने बताया कि गॉव में सार्वजनिक नल के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, नगर निगम रतलाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम से चर्चा कर सभी को पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

DSC_0503

 

किसी के पास नौ शाखाओं का प्रभार, किसी के पास एक भी नहीं
जन सुनवाई में सुभाष दवे द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई कि नगर निगम में विसंगतिपूर्ण तरीके से अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रभार सौपे गये है। दवे ने अपनी शिकायत में बताया कि राजेन्द्रसिंह पंवार दरोगा के पास नौ शाखाओं का प्रभार है जबकि नगर निगम के द्वारा अन्य कर्मचारियों से कार्य नहीं लिया जा रहा है एवं कुछ लोगों के पास एक भी प्रभार नहीं है। आयुक्त नगर निगम को नियमानुसार कार्यवाही करते हएु सभी कर्मचारियों से कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिये है।

 

 

सेंट स्टीफन स्कूल ने रोका विद्यार्थियों का रिजल्ट
आज जन सुनवाई में कलेक्टर के समक्ष सेंट स्टीफन स्कूल के दो विद्यार्थी प्रगति धरावने एवं पियुष धरावने कक्षा 10वीं निवासी 37 इन्द्रा नगर रतलाम द्वारा रिजल्ट रोकने संबंधित शिकायत की गई। शिकायतकर्ताओं द्वारा बताया गया कि उनका रिजल्ट फीस नहीं भरने के कारण रोक दिया गया है। साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि उन्होने फीस चैक के माध्यम से विद्यालय में जमा करा दी है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला शिक्षा अधिकारी को रिजल्ट रोके जाने संबंधी शिकायत की जॉच कर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उम्मत उम्मती रेसिडेंसी द्वारा काटे जा रहे प्लाटों की होगी जॉच
उम्मत उम्मती रेसिडेंसी द्वारा बनायी जा रही कॉलोनी में नियम विरूध्द प्लाट काटने संबंधित शिकायत शेर मोहम्मद शाह निवासी 140 बजरंग नगर रतलाम द्वारा की गई। इस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उम्मत उम्मती रेसिडेंसी द्वारा काटे जा रहे प्लाट शासकीय भूमि अथवा मंदिर की भूमि पर तो नहीं है। कलेक्टर ने शिकायत का परीक्षण करने हेतु तहसीलदार रतलाम को निर्देशित किया गया।

मूकबधिर बालिका के विवाह हेतु उपलब्ध कराये विवाह स्थल
आज जन सुनवाई में रमा पिता बाबुलाल मईड़ा निवासी अम्बेडकर नगर रतलाम द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर गुहार लगाई गई कि मेरी मूकबधिर बेटी का विवाह अप्रैल माह में होना है, मेरी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं। पुत्री के विवाह हेतु शासकीय विनोबा कन्या महाविद्यालय आई.टी.आई. ग्राउण्ड के पास विवाह स्थल के रूप में लेने हेतु गुहार लगाई। इस पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मैदान रिक्त होने की दशा में स्थल को विवाह स्थल के रूप में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

थाना प्रभारी सरवन नियमानुसार कार्यवाही करें
जन सुनवाई के दौरान आवेदक पुंजा पिता कसेरा ग्राम कोलपुरा द्वारा शिकायत की गई कि प्रतिवादी कमरू पिता धुलजी एवं साथियों के द्वारा टक्कर लगने से एक्सिडेंट हुआ है। इनकी एफ.आई.आर. थाना सरवन द्वारा नहीं लिखी जा रही है। शिकायत के संबंध में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

फर्जी दस्तावेजाें के आधार पर पी.एफ. राशि निकाली
आज जन सुनवाई में आवेदक बाबुलाल पिता उंकारलाल द्वारा शिकायत की गई कि उनकी पी.एफ. की राशि फर्जी दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी कर पुरूषोत्तम पारिख द्वारा निकाल ली गई है। आवेदक ने स्वयं को इफ्का लेब में सेवारत होना बताया हैं। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मामले का त्वरित निराकरण करने हेतु जिला श्रम अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

You may have missed

This will close in 0 seconds