January 10, 2025

कोरोना संक्रमितों की संख्या और बढी,सुबह चार मरीज मिलने के बाद देर शाम चार और कोरोना संक्रमित मिले

corona virus

रतलाम,6 जुलाई (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। सोमवार सुबह रतलाम शहर के चार कोरोना मरीज मिलने के बाद देर शाम को चार और कोरोना मरीज सामने आ गए। इस तरह एक ही दिन में कुल आठ कोरोना संक्रमित सामने आए है। शाम को मिले कोरोना मरीज जावरा और पिपलौदा के निवासी है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,मेडीकल कालेज की कोरोना लैब से चार सैम्पल कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीज जावरा के है,जबकि एक पिपलौदा से है। सभी मरीजों को मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

You may have missed