कोरोना जांच के लिए दिनभर में बाइस सैम्पल भेजे,रिपोर्ट मिली सिर्फ एक की,अब 66 रिपोर्ट का इंतजार
रतलाम,20 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना जांच के मामले में सुबह 28 सैम्पल्स की नेगटिव रिपोर्ट्स प्राप्त होने का बाद सुबह से शाम में केवल एक रिपोर्ट और प्राप्त हुई। बुधवार को प्रशासन द्वारा 21 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए,जबकि रिपोर्ट केवल एक की मिली। हांलाकि जो रिपोर्ट मिली वह नेगेटिव थी।
जिला प्रशासन द्वारा शाम को जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक बुधवार के एक दिन में जांच के लिए 21 नए ब्लड सैम्पल्स मेडीकल कालेज को भेजे गए। सुबह के मेडीकल बुलेटिन के मुतााबिक कुल भेजे गए सैम्पल्स की संख्या 1086 थी,जबकि शाम को यह बढकर 1107 हो गई। सुबह के मेडीकल बुलेटिन में 28 सैम्पल नेगेटिव मिलने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद शाम को केवल एक रिपोर्ट और प्राप्त हुई है। अच्छी बात यह है कि यह रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
कुल मिलाकर बुधवार शाम तक जिला प्रशासन द्वारा कुल २१ नए सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए है,। इन्हे मिलाकर अब तक कुल 1107 सैम्पल्स जांच के लिए भेजे जा चुके है और इनमें से 951 सैम्पल नेगेटिव पाए गए है। पाजिटिव की संख्या में कोई वृध्दि नहीं हुई है। लेकिन मेडीकल कालेज में जांच की इंतजार कर रहे ब्लड सैम्पल्स की संख्या लगातार बढती जा रही है। बुधवार शाम तक कुल 66 ब्लड सैम्पल्स ऐसे थे जिनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई है।