कॉलोनी विकसित करने के नाम पर हड़पे डेढ़ करोड रुपए,अनूप कटारिया दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
रतलाम,29 नवम्बर(इ खबर टुडे )। कालोनी विकसित करने के नाम पर एक व्यवसायी से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। माणक चौक थाना पुलिस ने डी पी ज्वेलर्स के संचालक पुनीत पिरोदिया की शिकायत पर लोकेन्द्र टाकीज निवासी अनूप पिता अशोक कटारिया और उसकी पत्नी स्मिता के खिलाफ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लक्कड़पीठा रोड रहवासी पुनीत ने माणकचौक थाने में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी पुनीत ने पुलिस को बताया कि लोकेन्द्र टाकीज निवासी अनुप कटारिया और उनकी पत्नी स्मिता कॉलोनी विकसित करने की बात पर उससे मिले। पीडित का आरोप है कि दंपत्ति ने कॉलोनी विकसित करने के लिए उसे बकायदा कागजात व दस्तावेज भी दिखाए लेकिन बाद में कॉलोनी विकसित करने के नाम पर कुछ नहीं हुआ जब उसने तहकीकात की तो पता चला कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कॉलोनी विकसित करने का कहकर दंपत्ति ने उससे डेढ़ करोड़ की राशि हड़प कर अमानत में खयानत कर ली। बहरहाल, माणकचौक थाना पुलिस ने इस मामले में दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला धारा 420, 406, 294, 34 भादवि में दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।