November 16, 2024

केंद्र में सरकार बनाकर जो ओडिशा के मुद्दे सुलझाएगा, उसे देंगे समर्थन: BJD

भुवनेश्वर,20मई (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण खत्म होने के साथ ही गठबंधन को लेकर तमाम तरह की जुगत शुरू हो गई हैं। इस बीच ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल ने एक बयान जारी कर गठबंधन को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। बीजेडी प्रवक्ता अमर पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी उसी दल को समर्थन देगी जो केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होगा।अमर पटनायक ने कहा, ‘हम संभवतः उस पार्टी या गठबंधन को समर्थन देंगे जो केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होगा।’ हालांकि इस गठबंधन की एक शर्त भी होगी। अमर ने बताया, ‘जो दल सरकार बनने के बाद ओडिशा के अनसुलझे और अरसे से लंबित मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेगा, हमारा समर्थन उसी को जाएगा।

बता दें कि रविवार को आखिरी चरण के चुनाव के बाद शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजे केंद्र में एनडीए सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं। ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों में से सर्वे में बीजेपी को छह से 19 और बीजेडी को दो से 15 सीटें दी गई हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल एनडीए को पूर्ण से भारी बहुमत मिलता दिखा रहे हैं। हालांकि 23 मई को नतीजे आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

You may have missed