November 8, 2024

किसानों के कल्याण, उन्नति एवं उनकी समस्याओं से जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी हुए रूबरू

उज्जैन 29 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर कवीन्द्र कियावत द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में, जिले के समस्त राजस्व अनुभागों के साथ-साथ उज्जैन राजस्व अनुभाग में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा दल बनाकर विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर किसानों के कल्याण, उन्नति एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। किसान चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से अधिकारियों ने सुना और समस्याओं का हल कर शासन की विभिन्न कृषि से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने किसानों से कहा कि, अधिक से अधिक किसान सहकारी बैंकों में शून्य बैलेंस पर खाते खुलवा कर जरूरत होने पर ऋण लें।

 

किसान एक वेरायटी की न लेकर तीन-चार प्रकार की वेरायटी अपने खेत में लगायें।
किसानों के द्वारा पूर्व में सहकारी बैंकों से लिये गये ऋण का बकाया अभी न लिया जाकर 28 मार्च 2017 को प्रथम किश्त, 28 मार्च 2018 को दूसरी किश्त और 28 मार्च 2019 को अन्तिम तीसरी किश्त में लिया जायेगा। किसान के दु:ख-दर्द में शासन उनके साथ है। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अवधेश शर्मा ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक किसानों के खाते सहकारी बैंकों में खुलवा कर उन्हें आवश्यकता अनुसार खाद, बीज और ऋण उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।

किसानों से कहा कि, आने वाली खरीफ फसल में सोयाबीन के रकबे को कम कर उद्यानिकी फसलों में अधिक से अधिक रूझान बढ़ायें। अगर कोई किसान सोयाबीन की फसल लेना भी चाहे तो वह एक वेरायटी की न लेकर तीन-चार प्रकार की वेरायटी अपने खेत में लगायें। किसान अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण शत-प्रतिशत करवायें और हेल्थ कार्ड बनवायें। एडीएम ने किसानों से कहा है कि, कलेक्टर ने पटवारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि वे प्रत्येक मंगलवार को अनिवार्य रूप से गांवों में रहेंगे और आपकी समस्या सुनेंगे।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने सर्वप्रथम अपने भ्रमण के दौरान इन्दौर रोड स्थित उज्जैन अनुभाग के ग्राम पंथपिपलई में तेजाजी महाराज के मन्दिर तथा ग्राम पंचायत पिपल्याराघौ में किसानों की चौपाल लगाई और किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसानों से अनुरोध किया। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, विद्युत, सहकारिता, पशुपालन विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देकर किसानों से कहा कि वह शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। राष्ट्रीय फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खेतों की आनावारी के तहत बीमा की राशि शीघ्र उपलब्ध करवाई जायेगी। एडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, वह किसानों के कल्याण, उनकी उन्नति के लिये सहानुभूति रखकर काम करें।
किसान चौपाल में पिपल्याराघौ के किसानों के द्वारा अवगत कराया गया

कि उनके क्षेत्र में सांड और घोड़ारोज अत्यधिक होने से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिये उन्हें पकड़कर किसी अभ्यारण्य में छुड़वाया जाये। गंभीर समस्या को देखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शर्मा ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग के अधिकारी ने किसानों को बताया कि आप दुग्ध संघ समिति बनायें और अगर ग्राम में पुरानी समिति है तो उसे पुनर्जीवित कर शासन की योजना का लाभ लें।

डेढ़ सौ फीट की दूरी तक तत्काल स्थायी विद्युत कनेक्शन

भ्रमण के दौरान किसानों को म.प्र.विद्युत मण्डल के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषकों की सुविधा के लिये रबी सीजन में सिंचाई के लिये चार माह के स्थान पर तत्काल दो माह का अस्थायी कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है। दो माह के अस्थायी कनेक्शन के अन्तर्गत 3 हॉर्स पावर पर 4141 रूपये, 5 हॉर्स पावर पर 6765 रूपये, 7.5 हॉर्स पावर पर 10700 रूपये तथा 10 हॉर्स पावर पर 13530 रूपये और तीन माह के लिये अस्थायी कनेक्शन के अन्तर्गत 3 हॉर्स पावर पर 6109 रूपये, 5 हॉर्स पावर पर 10045 रूपये, 7.5 हॉर्स पावर पर 15949 रूपये और 10 हॉर्स पावर पर 20090 रूपये किसानों से लिये जायेंगे। जले अथवा खराब वितरण ट्रांसफार्मर पर बकाया राशि का 50 प्रतिशत जमा करने के स्थान पर अब शासन द्वारा 10 प्रतिशत जमा करने पर वरियता अनुसार तीन दिन में ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग द्वारा बदल दिया जायेगा। कृषि उपभोक्ताओं को 150 फीट दूरी तक तत्काल स्थायी कनेक्शन किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। अधिक बकाया राशि वाले विद्युत बिलों की चालू माह की राशि एवं बकाया राशि की सुविधाजनक किश्तें किसानों के लिये की गई है।
उज्जैन अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षितिज शर्मा के द्वारा नौ भ्रमण दल बनाये गये हैं।
दल क्रमांक-1 के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सुनील पाटिल के नेतृत्व में आज 29 अक्टूबर को ग्राम कुमारिया, चंदेसरी, चंदेसरा, मतानाकलां, दताना, नरवर का भ्रमण किया जा रहा है।
इसी प्रकार
दल क्रमांक-2 एसडीएम क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में आज 29 अक्टूबर को ग्राम हरनावदा, बोलासा, देवराखेड़ी, खोकरिया, कासमपुर, निकेवड़ी और कचनारिया,
दल क्रमांक-3 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोककुमार उईके के नेतृत्व में ग्राम लालपुर, मानपुरा, जवासिया कुमार, दाऊदखेड़ी, दुदरसी, हरन्याखेड़ी, बोड़ानी, टंकारियाकाजी एवं बांसखेड़ी,
दल क्रमांक-4 महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी अजय तिवारी के नेतृत्व में ग्राम करोंदिया, धतरावदा, सूरजनवासा, केसूनी, बाढ़कुमेद, चकजयरामपुर, जयवंतपुरखेड़ा और हरसोदन,
दल क्रमांक-5 के बीआरसी रमेश कुमार जैन के नेतृत्व में ग्राम हक्कानीपुरा, उंडासा, साहेबखेड़ी, ढाबला रेहवारी, नाहरिया, बकानिया, सायरखेड़ी, बदरखां बैरसिया और पिंगलेश्वर,
दल क्रमांक-6 अतिरिक्त तहसीलदार संजय शर्मा के नेतृत्व में ग्राम मंगरोला, रत्नाखेड़ी, बामोरा, देवराखेड़ी बुजुर्ग, आकासोदा, असलाना, उंचाखेड़ी, खेमासा,
दल क्रमांक-7 नायब तहसीलदार शेखर चौधरी के नेतृत्व में चिन्तामन जवासिया, तालोद, उमरिया खालसा, टंकारियापंथ, टकवासा, नीलकंठ, फतेहाबाद

दल क्रमांक-8 पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीता यादव के नेतृत्व में ग्राम सांवराखेड़ी, दाऊदखेड़ी, जीवनखेड़ी, चांदमुख, पालखेड़ी, सिकन्दरी, गोठड़ा, ढेंडिया
दल क्रमांक-9 अतिरिक्त तहसीलदार सी.एस.धार्वे के नेतृत्व में आज 29 अक्टूबर को ग्राम निनौरा, किठौदाराव, मतानाखुर्द, सेवरखेड़ी, आलमपुर उड़ाना, रामवासा एवं पंथपिपलई का भ्रमण कर किसानों से रूबरू हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds