January 11, 2025

कालापीपल ट्रेन धमाके का प्रकरण उज्जैन में दर्ज होगा

उज्जैन,7 मार्च(इ खबरटुडे)।  भोपाल –उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार को शाजापुर जिले के कालापीपल ओर जबडी स्टेशन के बीच धमाका हुआ है इस मामले में जीआरपी पुलिस उज्जैन में देर रात को प्रकरण दर्ज करेगी   घटनास्थल  जीआरपी थाना उज्जैन के परिक्षेत्र में होने से यहां प्रकरण दर्ज किया जाएगा

मंगलवार को ट्रेन में हुए विस्फोट की सूचना मिलने के बाद उज्जैन से रिलिफ वैन घटनास्थल के लिए रवाना की गई थी इसके साथ ही जीआरपी थाना उज्जैन के थाना प्रभारी विपिन बाथम ओर स्टाफ भी रवाना हुआ था जीआरपी थाना सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी के जांच से आने के बाद इस घटना  का प्रकरण दर्ज किया जाएगा खास यह है कि उज्जैन जीआरपी का न्यायिक क्षेत्र इंदौर न्यायालय लगता हे इस पूरे क्षेत्र में रेलवे का न्यायालय इंदौर में है

 

You may have missed