कलेक्टर ने जिले के बाहर से रेत लेकर आने वाले ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई के दिये निर्देश
जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
रतलाम,05 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जिला खनिज विभाग के तहत टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में बाहर से रेत लेकर आने वाले ओवरलोड ट्रकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
साथ ही जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर भी कड़ी नजर रखी जाए। खनिज विभाग अपने स्तर पर ही कार्रवाई करें क्योंकि खनिज विभाग के प्रावधान अनुसार शासन को ज्यादा राजस्व प्राप्ति होती है। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन में की जाने वाली कार्रवाई का रियल टाइम रिकॉर्ड संधारित किया जाए ताकि अपराधी बच नहीं सके। जिला खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत मई माह से अब तक जिले में लगभग 40 एफआईआर अवैध खनन परिवहन भंडारण के मामलों में की गई है।
जिले में गिट्टी तथा रेत की करीब 75 सक्रिय खदानें हैं। कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के लिए अनुभाग स्तरीय निरीक्षण दलो को पुनर्गठित करने के निर्देश भी दिए गए।