कलेक्टर कार्यालय का नवीन भवन लगभग 14 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा
रतलाम 30 सितम्बर (इ खबरटुडे)।रतलाम जिला कलेक्टर कार्यालय का नवीन भवन की आधार शीला एक अक्टूबर को रखी जा रही है। नवीन भवन लगभग चैदह करोड़ की लागत से महू रोड़ पर पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय के पास बनेगा।
पी.आई.यु.के कार्यपालन यंत्री गिरिजेष शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार नवीन कलेक्टोरेट भवन के निर्माण कार्य हेतु 13 करोड़ 71 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। नवीन कलेक्टोरेट भवन महू रोड़ स्थित पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय के पास की चिन्हाकिंत भूमि 4819.58 वर्गमीटर पर निर्मित होगा।
नवीन भवन में निर्मित होने वाले बेसमेंट का क्षेत्रफल 1516.64 वर्गमीटर रहेगा जिसमें पार्किग व्यवस्था रहेगी। नवीन भवन में भू-तल के अतिरिक्त दो प्रथम एवं द्वितीय और निर्मित किये जायेगे। भूतल का क्षेत्रफल 2342.72 वर्गमीटर जबकि प्रथम एवं द्वितीय तल का क्षेत्रफल समान रूप से पृथक-पृथक 2411.54 वर्गमीटर रहेगा। कुल बिल्ट अप ऐरिया 8000 वर्गमीटर से अधिक होगा।
रतलाम शहर विधायक एवं म.प्र. राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काष्यप एवं रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया के मुख्य अतिथ्य में आगामी 1 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 1 बजे आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेष वित्त निगम के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतलाम नगर निगम की महापौर डाॅ. सुनिता यार्दे करेगी।शिलान्यास कार्यक्रम में कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने सभी गणमान्य नागरिकों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने की अपील की है।