कराटे में कौशल दिखाकर बच्चों ने हासिल किए दक्षता बेल्ट
रतलाम,05 जुलाई(इ खबरटुडे)। सोतोकान एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान में कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन आनंद कॉलोनी स्थित डॉ. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज) में हुआ। परीक्षा में पटेल होस्टल के 7 खिलाडिय़ों सहित 21 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मुख्य परीक्षक पांचवी डिग्री ब्लेक बेल्ट ग्रेंड मास्टर सैय्यद नौशाद थे। खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र और बेल्ट का वितरण पॉवर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नरेद्र बिराड़े ने किया।
परीक्षा में अंशिका पाटीदार, ऋषभ टांक, नयन मूणत, अभय टांक, अक्षत पाटीदार, नकुल पाटीदार, आनंद पाटीदार, लोकेंद्र पांचाल, अर्पण पाटीदार, कविशा मूणत, विनिता पांचाल, नंदकिशोर पंचोली ने योले बेल्ट हासिल किया। आध्या सोनी, दक्ष सिंह ने ओरेंज बेल्ट, भूमिका जैन, कुशाग्र कोठारी, उशब मेहता ने ग्रीन बेल्ट, प्रितांशी जैन, हर्षवर्धन जैन, मुलाश रेवाडिय़ा ने ब्लू बेल्ट, हार्दिक मेहता एवं पार्थ बुचके ने ब्राउन बेल्ट हासिल किया।