November 16, 2024

एग्जिट पोल के बाद झूमे बाजार, तो निवेशकों ने एक दिन में कमाए 5.33 लाख करोड़

मुंबई,21 मई (इ खबरटुडे)।लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना से पहले जारी एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। इस खबर का सबसे ज्यादा असर शेयर मार्केट पर हुआ। दिन के कारोबार में बीएसई ने छह वर्षों, तो एनएसई ने 10 वर्षों की रिकॉर्ड बढ़त हासिल की। चुनाव बाद हुए अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की अगुआई में सरकार बनने की उम्मीद पर बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई जो अंकों के लिहाज से नवंबर, 2009 के बाद सेंसेक्स की किसी एक दिन की सबसे ज्यादा बढ़त है।

सोमवार को एक समय सेंसेक्स 39,412.56 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था लेकिन यह 39,352 अंकों पर बंद हुआ। इस एक दिन में निवेशकों ने 5.33 लाख करोड़ रुपए कमाए।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाई और 11,828.25 अंकों पर पहुंच गया।

रुपए ने भी दिखाया दम : शेयर बाजार के साथ ही मुद्रा बाजार में भी मोदी सरकार की वापसी को लेकर उत्साह दिखा। डॉलर के मुकाबले रुपए ने 48 पैसे की मजबूती दिखाई और 69.74 पर बंद हुआ। 18 मार्च, 2019 के बाद रुपए की कीमत में यह सबसे बड़ी तेजी है। इसका आम जनता को फायदा यह होगा कि हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में जो तेजी दिखाई दी है उसकी चुभन घरेलू बाजार में कम दिखेगी।

रुपया मजबूत होता है तो तेल कंपनियों के लिए महंगे क्रूड को वहन करना थोड़ा आसान हो जाता है। इसलिए बाजारों में रौनक आम चुनाव का अंतिम चरण रविवार को समाप्त हुआ और उसी दिन पोल विश्लेषकों और समाचार चैनलों ने एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग की सरकार बनने की प्रबल संभावना व्यक्त की। कम से कम छह एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व में राजग को 300 या इससे भी ज्यादा की सीटें मिलती दिख रही है।

जानकारों के मुताबिक इसने देश के वित्तीय बाजार में यह विश्वास पैदा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की नई सरकार आर्थिक सुधारों को खास तवज्जो देगी। यही वजह है कि सोमवार को बाजार ने न तो ईरान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दी गई नई चेतावनी को कोई भाव दिया और ना ही क्रूड की कीमतों में तकरीबन 1.25 फीसदी की वृद्धि को लेकर चिंता जताई। निवेशक हुए मालामाल बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में जिन निवेशकों ने निवेश किए हैं, राशि में संयुक्त तौर पर सिर्फ एक दिन में 5,33,463.04 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

You may have missed