November 19, 2024

इंदौर में फिर लग सकता है अगले आदेश तक सम्पूर्ण लॉकडाउन, सोमवार को फैसला

इंदौर,12 जुलाई( इ खबर टुडे)। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रविवार को रेसीडेंसी कोठी में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डॉक्टर निशांत खरे और मेडिकल कॉलेज तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उपस्थित रहे।

बैठक में शहर में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर समीक्षा की गई और इसे रोकने के उपायों पर विचार किया गया। सोमवार को होने वाली आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इंदौर में लॉकडाउन को लेकर तय किया जाएगा। माना जा रहा है कि इंदौर में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे शहर में फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जा सकता है।

सावधानी नहीं बरती तो फिर लगना पड़ सकता है लॉकडाउन : लालवानी
सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को कहा था कि कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़कर शहर बेहतर स्थिति में आ चुका था, लेकिन कुछ लोगों को लापरवाही के कारण फिर संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। यदि शहरवासियों ने सावधानी नहीं बरती तो देश के दूसरे शहरों की तरह इंदौर में भी फिर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

इंदौर में आज फिर रहा लॉकडाउन, बाजार-किराना दुकान, मंडी सब बंद
कोरोना संक्रमण के बावजूद शहर में अधिकांश लोग शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। नतीजा यह है कि शहर में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने हर रविवार शहर में एक बार फिर लॉकडाउन और 24 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की है।

रविवार के लॉकडाउन में बाजार, कार्यालय, अनाज, फल-सब्जी मंडियां, किराना आदि सभी दुकानें 24 घंटे के लिए बंद रहे। यही नहीं जिले के सभी पिकनिक स्थल रविवार के साथ-साथ सप्ताह के अन्य दिनों में भी बंद रहे। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।

You may have missed