इंदौर में पाबंदी के बावजूद ताजिए निकाले जाने पर प्रशासन की सख्ती,एसडीएम को भी शोकाज नोटिस भेजा
इंदौर,31 अगस्त(इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जुलूस और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी पाबंदी के बावजूद इंदौर के खजराना क्षेत्र में रविवार को ताजिए निकाले जाने के मामले में प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर ने बताया कि इस मामले में खजराना थाना पुलिस के टीआई को लाइन अटैच किया गया है।
क्षेत्र के एसडीएम को शोकाज नोटिस भेजा गया है। वहीं सीएसपी पर भी इस मामले में कार्रवाई की तैयारी है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने कानून का उल्लंघन किया है उन पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है।
इनमें वे लोगा शामिल हैं, जिन्होंने जुलूस निकाला और वो भी शामिल हैं, जिन्होंने तालिए निकाले जाने का संदेश प्रसारित किया था, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
विधायक मालिनी गौड़ ने लिखा सीएम को पत्र
इंदौर के खजराना इलाको में प्रतिबंध के बाद भी जुलूस निकाले जाने पर विधायक मालिनी गौड़ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।