November 18, 2024

अवैध शराब बेचने वालों ने सिपाही को मारी कुल्हाड़ी

इंदौर,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। अवैध शराब की जानकारी जुटाने पर तीन लोगों ने सिपाही के साथ मारपीट कर दी। उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।

शिप्रा पुलिस के मुताबिक सिपाही अजय परमार की शिकायत पर विशाल निवासी सुल्लाखेड़ी, अजय और पूनमचंद के विरुद्ध केस दर्ज किया है। अजय के मुताबिक वह डायल 100 में पदस्थ है। गुरुवार रात मांगलिया क्षेत्र में विवाद की सूचना मिली थी।

वह सुल्लाखेड़ी स्थित सांची पॉइंट पर पहुंचा तो कुछ लोग शराब पी रहे थे। मौके पर शराब की खाली बोतलें भी पड़ी हुई थीं। सिपाही ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि यहां अवैध शराब बेचते हो। इस बात पर आरोपितों ने सिपाही से विवाद किया और मारपीट पर उतर आए। सिपाही पर कुल्हाड़ी से भी हमला कर दिया। रात में पुलिस ने आरोपितों की तलाश में दबिश दी लेकिन वे फरार हो गए।

You may have missed