mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

अनावश्यक गढ्डे क्यों खोदे गये -प्रमुख सचिव लोक निर्माण

मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन

रतलाम,,01जून(इ खबरटुडे)। प्रमुख सचिव म.प्र.शासन लोक निर्माण विभाग श्री प्रमोद अग्रवाल ने आज रतलाम मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के विभिन्न भागों का अवलोकन किया गया। उन्होने डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन आवास स्थल के पास में एवं उसके बाजु में खोदे गये अनावश्यक गढ्डो पर खुल कर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने गढ्डो के होने का औचित्य पर सवाल उठाये। श्री अग्रवाल ने दोनों गढ्डो को तत्काल भरने के निर्देश दिये।मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण (एम.पी.आर.डी.सी.)के द्वारा किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने विभिन्न बिल्डिंगों के मध्य छोड़े गये अपर्याप्त स्थान पर भी अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने भवनों के निरीक्षण के दौरान हवा एवं पानी के सुगम आवागमन को बाधित होना पाया। श्री अग्रवाल ने आवश्यक बदलाव कर हवा, पानी के लिये पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने बिल्डिंग निर्माण में अब तक हो चूके कार्य और शेष कार्य में पुनः प्लानिंग करने के निर्देश भी दिये।

इसके पूर्व उन्होने पीआईयू द्वारा निर्माण किये जा रहे नवीन कलेक्टोरेट भवन का भी अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये। प्रमुख सचिव के साथ कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा, एसडीएम रतलाम श्रीमती नेहा भारतीय व एमपीआरडीसी के अधिकारीगण मौजूद थे।

Back to top button