November 20, 2024

हमें पता है कहां है दाऊद, हाफिज पर कार्रवाई पाक का दिखावा-भारतीय विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली,04जुलाई (इ खबरटुडे)। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दाऊद पाकिस्तान में ही मौजूद है। हमारे पास इसके सबूत भी मौजूद हैं। ये सुबूत पाकिस्तान को भी दिए गए हैं। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से अब तक झूठी कार्रवाई का दिखावा ही किया जाता रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस लेकर कहा कि ‘ दाऊद की लोकेशन किसी से छुपी नहीं है। हम पाकिस्तान को पूर्व की तरह एक बार फिर उन अपराधियों की लिस्ट दे रहे हैं जो पाकिस्तान में मौजूद हैं। हम लगातार उन लोगों को भारत को सौंपने की मांग कर चुके हैं।’ विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान को नसीहत दी गई कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है।

MEA ने कहा कि पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा के आतंकी हाफिज सईद और अन्य को टेरर फाइनेंसिंग में हिरासत में लिया है। इस तरह के कदम उठाकर बेवकूफ बनाए जाने की कोशिश ना की जाए।भारत और यूएस के बीच संबंधों को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ओसाका में हुई बातचीत काफी खुली और उपयोगी रही है।

You may have missed