December 26, 2024

समय पर निराकरण होने से निरंतर आवेदकों की संख्या में हो रहा हैं इजाफा

News No. 140 (1)

कलेक्टर एवं एडीएम ने सुनी जन सुनवाई

रतलाम 21 फरवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर एवं एडीएम डाॅ. कैलाष बुन्देला ने जन सुनवाई के अंतर्गत आवेदकों की समस्याऐं सुनकर उनका मौके पर निराकरण किया। आज षिकायतों में हरिदास पन्नालाल निवासी प्रितमनगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता हेतु, लिला अरोरा ने नेत्रहिन होने से बीपीएल कार्ड के लिये और विकलांग पेंषन के लिये, ईष्वरलाल पिता अम्बाराम धामनोद ने नामांतरण के लिये, सोनाकुंवर भंवरसिंह ने विकलांगता के आधार पर बीपीएल कार्ड बनवाने के लिये, रोजाना के सरपंच, सचिव के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रार्थी गुलाबचंद का मकान गुलाबचंद को दिलवाने,

कमरूननिषा पति कालेखाॅ निवासी राजेन्द्र नगर एवं उमादास पति गोपालदास अर्जुन नगर ने पेंषन चालु करवाने, अली मोहम्मद निवासी मेवातीपुरा आलोट ने बटवारा प्रकरण के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। आवेदनों में कलेक्टर एवं एडीएम द्वारा संबंधित विभाग प्रमुख को तत्काल कार्यवाही कर निराकरण के लिये निर्देषित किया।

साहब दवाई खिलाकर मेरे मुर्गेे मार डाले
जन सुनवाई में हुगलीबाई पति हुरजी निवासी दौलतपुरा थाना रावटी ने काली पति वेथा मुनिया के विरूद्ध षिकायत दर्ज की उन्होने दवाई खिलाकर मेरे पच्चीस मुर्गे मार डाले। इसलिये संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। मामले में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को जाॅच कर कार्यवाही के लिये निर्देषित किया।

साहब पट्टा दिलवा दो
आज सबसे अधिक लगभग 25 ज्यादा आवेदन पट्टा दिलवाने के संबंध में प्राप्त हुए। इनमें अधिकाषं आवेदन विरियाखेड़ी क्षेत्र के निवासियों के थे। आवेदनकर्ताओं में राधेष्याम पिता भागीरथ, जगदीष पिता नानजी, रजिया अकरम, धापुबाई पति दीपाजी, पुरूषोत्तम रामनिवास, दिनेष रामनिवास आदि कई आवेदनकर्ताआंे ने पट्टे के लिये आवेदन किया। कलेक्टर में मामले में आवेदनकर्ताआंे के आवेदन पत्र एसडीएम शहर को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये निर्देषित किया।

ससुराल वाले दे रहे प्रताड़ना
आज जन सुनवाई मंे सुनिता पति कैलाष निवासी डेलनपुर ने अपने पति कैलाष एवं ससुराल वालों के विरूद्ध दहेज एवं शारीरिक, मानसिक पीड़ा देने संबंधी षिकायत दर्ज की। इसी प्रकार एक अन्य आवेदिका शाहिस्ता पति साजीद रहमानी निवासी पुरोहितजी का वास रतलाम ने अपने पति और ससुराल वालों के विरूद्ध प्रताड़ना देने एवं दहेज के लिये परेषान करने की षिकायत दर्ज की है। मामले में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिये निर्देषित किया।

पति की सम्पत्ति में हिस्सा मांगा
जन सुनवाई मंे राजुबाई पति बालुसिंह निवासी खारवाकलां ने षिकायत की कि उनके पति ने लगभग 33 साल पहले बच्चों तथा मुझे घर से बाहर निकाल दिया था तथा अब बच्चों की परवरिष के लिये पति की जमीन में हिस्सा चाहती है। इस पर एडीएम डाॅ. कैलाष बुन्देला ने एसडीएम ताल को कार्यवाही के लिये निर्देषित किया।

अपात्र लोगों को लाभ दिलाने संबंधी षिकायत
जन सुनवाई मंे अखिल भारतीय मानव अधिकार परिषद सामाजिक स्वतंत्र न्याय नामक संस्था के बद्रीलाल कटारा और महेन्द्र बोरिया ने षिकायत की कि ग्राम पंचायत लुणी के दिनेष पिता हिरालाल ने पंचायत सचिव और सरपंच के साथ साठगाठ कर अपात्र लोगों को लाभ पहुॅचा दिया और तीन लाख 34 हजार रूपये की राषि फर्जी तरीके से निकाल लिये।

दिव्यांगो के सामुहिक विवाह में मिलने वाली राषि के लिये आवेदन
लक्ष्मण पिता लालजी ग्राम मझोड़िया पोस्ट खेरदा तहसील बाजना ने षिकायत की कि दिव्यांगो के सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिये नियमानुसार मिलने वाले सात हजार रूपये एवं दस हजार रूपये की एफ.डी. अब तक प्राप्त नहीं हो सकी हैं। मामले में कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को कार्यवाही कर नियमानुसार राषि प्रदान करने के लिये लेख किया।

आवेदन साधिकार शत प्रतिषत चुनौती में पंजीकृत करें
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने फातमाबी पति स्वं. आदिल रषीद निवासी महू रोड़ संजय नगर द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए आवेदन को साधिकार शत प्रतिशत चुनौती में पंजीकृत कर तत्काल निराकरण करने के लिये निर्देशित किया।

शिक्षा का अधिकार फिस राशि अब तक नहीं मिली
सरस्वती शिषु मंदिर धामनोद के प्राचार्य ने शिकायत की कि उनकी संस्था के द्वारा षिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में विद्यार्थीयों को प्रवेश दिया गया है किन्तु शासन द्वारा इन बच्चों के लिये दी जाने वाली राशि संस्था को अब तक नहीं मिली है। मामले में गम्भीरता दिखाते हुए कलेक्टर ने जिला षिक्षा समन्वयक को कार्यवाही करने के लिये निर्देषित किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds