January 4, 2025

व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग व विक्रय ना करने की ली शपथ

ngim

21 अगस्त तक चलेगी नो प्लास्टिक और 4-आर थीम

रतलाम,20 अगस्त (इ खबरटुडे)।शासन निर्देशानुसार ‘‘गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’’ अभियान के तहत थीम 2 के अन्तर्गत 19 अगस्त गुरूवार को व्यापारी व निगम कर्मचारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग व विक्रय ना करने की शपथ लेकर जागरूकता रैली निकाली।

जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिक निगम रतलाम रूचिका चौहान व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार धानमण्डी नगर निगम द्वारा गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’’ अभियान चलाया जाकर स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत 20 अगस्त गुरूवार को धानमण्डी, नाहरपुरा व रानीजी के मंदिर क्षेत्र के पॉलीथीन एवं डिस्पोजल व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग व विक्रय ना करने की शपथ ली तथा इस हेतु नागरिकों को जागरूक किये जाने के लिये जागरूकता रैली निकाली।

रैली के माध्यम से नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व विक्रय ना करने की अपील की गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली गंदगी व पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान 4 आर (रिसाईकिल-रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) अपनाने की अपील की व पम्पलेट का वितरण किया गया।

आयोजित रैली में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, शैलेन्द्र गोठवाल, व्यापारीगण संजय पारख, अर्पित अग्रवाल, महेन्द्र पडियार, सुरेश अग्रवाल, सुनील पोरवाल, हरिश छबलानी, संदीप उपाध्याय, शेखर घोचा, ताराचन्द प्रीतवानी, तरूण जैन, राहूल पोखरना, प्रकाश चौहान, प्रियेश जैन, यश जैन आदि उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा ‘‘गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश’’ 16 से 30 अगस्त तक चलाया चलाया जा रहा है, अभियान को तीन-तीन दिन की पांच थीम में बांटा गया है जो शहरी स्वच्छता से जुड़ी हुई होने के साथ ही जन जागरूकता के लिये अनिवार्य है। थीम 2 (19 से 21 अगस्त) नो प्लास्टिक और 4-आर (रिसाईकिल-रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) के तहत युवाओं और छात्रों को लक्षित किया जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाया जावेगा साथ ही 4 आर (रिसाईकिल-रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) को नागरिकों के बीच प्रचारित-प्रसारित किया जावेगा साथ ही एमआरएफ फेसेलिटी का मरम्मत संधारण किया जाकर उत्सर्जित अपशिष्ट को जंक डीलर/रिसाईकलर को प्रेषित किया जावेगा।

नगर निगम द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की जाती है कि अभियान में थीम कार्यक्रम अनुसार जुड़कर रतलाम शहर को गंदगी मुक्त करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे व गंदगी भारत छोड़ो अभियान को सफल बनावें।

धानमण्डी में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग व विक्रय ना करने की समझाईश के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed