mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

निगम में काम के प्रति लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ निगम आयुक्त सख्त ,लम्बे समय से अनुपस्थित सफाई संरक्षक होंगे बर्खास्त

रतलाम ,20 अगस्त (इ खबरटुडे)। निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 20 अगस्त को प्रातः नगर के विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान प्रातःकाल 28 व दोपहर की शिफ्ट में 4 सफाई संरक्षक व प्रातः 11 व दोपहर की शिफ्ट में 4 कचरा संग्रहण वाहन के हैल्पर द्वारा अपने निर्धारित कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन काटे जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण चाहा गया।


20 अगस्त को प्रातः निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 1 में 6, 3 में 1, 4 में 1, 9 में 2, 13 में 1, 14 में 2, 15 में 1, 16 में 1, 21 में 1, 22 में 1, 23 में 1, 25 में 1, 26 में 1, 29 में 1, 37 में 2, 40 में 1, 44 में 1, 47 में 2 व 48 में 1 तथा दोपहर की शिफ्ट में वार्ड क्रमांक 6 में 1, 21 में 1, 25 में 1 व 44 में 1 इस तरह कुल 32 सफाई संरक्षक व 15 कचरा संग्रहण वाहन हैल्पर अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि ऐसे कर्मचारी जो कि अपने कर्तव्य स्थल से लम्बे समय से अनुपस्थित है उन्हे बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Back to top button