mainरतलाम

रोजगार मेलें में बेरोजगारों को मिला रोजगार

रतलाम 09 सितम्बर (इ खबरटुडे)।जिला रोजगार अधिकारी आर.एस. जयंत ने बताया कि 8 सितम्बर 2016 को एकलव्य आदर्श स्कूल सैलाना में रोजगार मेल्ो का आयोजन किया गया। मेल्ो में 2694 बेरोजगार आवेदकों ने साक्षात्कार दिया। देश एवं प्रद्ेश की नामी 10 कम्पनियों ने ल्ोवर ऑपरेटर, सुपर वाईजर, मशीन वर्कर, सेल्समेन, मार्केटिंग एक्जीक्युटिव, टेक्नीशियन, सिक्युरिटी गार्ड, इंश्योरेंस एडवाईजर आदि पदों पर 744 आवेदकों का चयन किया।

इसमें 663 पुरूष, 81 महिला, सामान्य वर्ग के 103, पिछड़ा वर्ग के 221, अनूसूचित जाति के 98 एवं अनुसूचित जनजाति के 322 बेरोजगार युवक-युवतियों को 6 हजार रूपये से लेंकर 15 हजार रूपए तक के मासिक वेतन पर निजी एवं सार्वजनिक क्ष्ौत्र्ा की कम्पनियों ने नियोजन के अवसर प्रदान किए। मेलें के सफल आयोजन हेतु जनसामान्य एवं व्यवस्थापकों को जिला रोजगार अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button