mainरतलाम

केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी,थावरचंद्र गेहलोत 10 सितम्बर को रतलाम में

रतलाम 09 सितम्बर(इ खबरटुडे)।केन्द्रीय मंत्री टेक्सटाईल विभाग श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी 10 सितम्बर को दोपहर 2 बजे रतलाम पहुॅचेगी। वे यहां दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जयंतसेन धाम बाजना रोड़ रतलाम पर आयोजित युवा संस्कार शिविर में भाग लेगी।

वे दोपहर 3 से सायं 4.30 बजे के बीच होटल सेंट्रल बालाजी में आयोजित सज्जन मिल रतलाम द्वारा टी.डब्ल्यु.आर.एफ. योजना के अंतर्गत श्रमिकों को चैक भुगतान/वितरण समारोह में शामिल होने के उपरांत सायं 4ः45 बजे इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद्र गेहलोत 10 सितम्बर को रतलाम में रहेगे। वे 10 सितम्बर को नागदा से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे रतलाम पहुॅचेगे। समारोह में शामिल होने के उपरांत सायकालं 500 बजे नागदा के लिये प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर 9 सितम्बर को रतलाम में
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता केन्द्रीय मंत्र्ाी भारत सरकार नरेन्द्रसिंह तोमर 9 सितम्बर को रतलाम पहुंचेगे। वे 9 सितम्बर 2016 रात्र्ाी 10.30 बजे सड़क मार्ग से रतलाम पहुंचेगे। सर्किट हाऊस में रात्र्ाी विश्राम कर दिनांक 10 सितम्बर को प्रात 10 बजे से दोपहर 1 बजे युवा संस्कार शिविर जयंतसेन धाम बाजना रोड़ रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग ल्ोंगे । वे दोपहर 1 बजे रतलाम से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Back to top button