January 23, 2025

रेलवे का सीनीयर सेक्शन इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रतलाम,27 अप्रैल (इ खबरटुडे)। सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार रात रतलाम रेल मण्डल के सीनीयर सेक्शन इंजीनियर को एक लाख रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार,रतलाम रेल मण्डल में सीनीयर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज) के पद पर पदस्थ महेन्द्र सिंह को बीती रात करीब साढे आठ बजे सीबीआई जोधपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर में बने मजदूर संघ कार्यालय के समीप एक लाख रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उक्त रिश्वत रंगाई पुताई के ठेकेदार उमेश कोरी से ली जा रही थी।
रंगाई पुताई के ठेकेदार उमेश कोरी ने सोमवार को सीबीआई को शिकायत की थी,कि सीनीयर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज) महेन्द्र सिंह द्वारा उसका बिल पास करने के लिए पांच लाख रु.की रिश्वत मांगी जा रही है। जिसमें से पचास हजार रु.का भुगतान पूर्व में किया जा चुका था और एक लाख रु.मंगलवार को देने की बात तय हुई थी। शिकायतकर्ता उमेश कौरी की शिकायत पर सीबीआई के एक दल ने मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन परिसर में घेराबन्दी की और जैसे ही शिकायतकर्ता ने इंजीनियर को रिश्वत की रकम सौंपी,सीबीआई के दल ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई के दल ने इंजीनियर के आफिस तथा रेलवे कालोनी स्थित निवास पर भी छापे मारे। सीबीआई की जांच देर रात तक चलती रही। भ्रष्ट इंजीनियर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed