December 25, 2024

राजज्योतिषी श्री जोशी को विभिन्न संस्थाओं ने दी श्रध्दांजलि

रतलाम,25 मार्च (इ खबरटुडे)। राजज्योतिषी बाबुलाल जोशी का आज अपरांह पश्चात त्रिवेणी घाट babulal joshiपर अंतिम संस्कार किया गया। उनके निवास मेहताजी के वास से अंतिम यात्रा निकली, जिसमें काफी संख्या में स्नेहीजनों ने भाग लिया। उनके पूत्र अनिश जोशी तथा अभिषेक जोशी ने मुखाग्नि दी।

त्रिवेणी घाट पर आयोजित शोकसभा में राष्ट्रीय सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालमुकुन्द झा, पूर्व जिला संघचालक जुझारसिंह सोलंकी आलोट, विरेन्द्र वाफगांवकर, डा. रत्नदीप निगम,  भाजपा की ओर से कन्हैयालाल मौर्य, औदिच्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बद्रीलाल शर्मा, श्यामजी कृष्णवर्मा शोध संस्थान के डा. दिनेश जोशी, सर्व ब्राह्मण समाज के अरूण पुरोहित, महाराष्ट्र समाज के दिलीप बर्वे, इतिहास लेखन के नरेन्द्र पंवार, प्रयास के महेन्द्र गादिया, प्रेस क्लब के शरद जोशी, विहिप के संजीव जैन, लोकतंत्र रक्षक के रमेश बदलानी, महेन्द्र नाहर, सरस्वती शिशु मंदिर के बंकट सुरेका, शिशुमंदिर अमृत सागर के कपिल व्यास, आर्यसमाज के भगवानदास अग्रवाल, साहित्यकार ओमप्रकाश ऐरन, अभिभाषक संघ के दशरथ पाटीदार, आशुतोष अवस्थी, रतलाम स्थापना संस्था के मुन्नालाल शर्मा, पार्षद मंगल लोढ़ा, ज्योतिषी रवि जैन, महापौर की ओर से डा. उदय यार्दे, भारतीय मजदूर संघ के चन्द्रशेखर शर्मा, इंदौर के पत्रकार शांतिलाल नूतन, प्रो. देवीशंकर अवस्थी सहित अनेक संस्थाओं की ओर से श्रध्दांजलि अर्पित की गई।

उठावना – उठावना 26 मार्च को राधाकृष्ण मंदिर बिचलावास रतलाम पर प्रात: 8.30 बजे रखा गया है।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds