November 15, 2024

यूपी में मिशन 256 प्लस के लिए आज से BJP की परिवर्तन यात्रा, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

उत्तर प्रदेश \सहारनपुर,05 नवम्बर(इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन 256 प्लस के लिए आज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है. सहारनपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 6 महीने में बीजेपी ऐसी 4 यात्राएं करेगी. बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के चेहरे राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य होंगे.

परिवर्तन रथ पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सिर्फ चार नेताओं की तस्वीर ही नजर आएगी. माना जा रहा है कि इन चार नेताओं, जो की अलग-अलग वर्ग से आते हैं, इनको आगे करके बीजेपी यूपी के वोटरों में संदेश देने की कोशिश करेगी.

चार चेहरों से लड़ेगी चुनाव
ऐसे में जब ये संकेत मिल रहे है कि बीजेपी यूपी में बिना सीएम कैंडिडेट घोषित किए, पीएम मोदी के चेहरे को आगे करके ही चुनाव में उतरेगी, लेकिन परिवर्तन रथ पर लगी तस्वीरों से ये संदेश जरूर जा रहा है कि बीजेपी यूपी में चार चेहरों को आगे करके चुनावी मैदान में जाएगी.

इस बीच हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ‘युवाओं के मन की बात’ शुरू करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, पीएम उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

You may have missed

This will close in 0 seconds