January 23, 2025

महाराष्‍ट्र: कैमिकल फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, 8 लोगों की मौत, 50 से ज्‍यादा घायल

fayr

धुले,31अगस्त(इ ख़बर टुडे)। महाराष्ट्र के धुले के शिरपुर की एक कैमिकल फैक्‍ट्री में शनिवार सुबह अचानक बड़ा विस्‍फोट हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्‍यादा अन्‍य लोग घायल हुए हैं.

जिस जगह यह हादसा हुआ, वह वघाडी गांव, जोकि धुले जिला मुख्‍यालय से 60 किलोमीटर और मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर है. प्रथम दृष्‍टया फैक्‍ट्री में सिलेंडर फटने को हादसे की मुख्‍य वजह माना जा रहा है. पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह करीब 10.20 बजे हादसे की खबर मिली.

 

बताया जा रहा है कि जिस वक्‍त यह हादसा हुआ, उस समय करीब 100 मजदूर फैक्‍ट्री के अंदर थे. महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री गिरिश महाजन ने कहा है कि हमने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. घटनास्‍थल पर कैमिकल एक्‍सपर्ट और डॉक्‍टरों की टीम भी भेजी गई है.

You may have missed