धार

भोजशाला में शांतिपूर्ण तरीके से अदा करवाई नमाज

धार,12 फरवरी,(इ खबरटुडे)।वसंत पंचमी पर अटकलों के बीच भोजशाला मे शांतिपूर्ण तरिके से नमाज अदा की गई। करीब 25-30 लोगों ने पहले सांकेतिक नमाज अदा की। वर्ष 2006 की नीति पर चलते हुए प्रशासन और पुलिस ने भोजशाला में पूजा पाठ के बीच नमाज संपन्न करवा दी।

शांतिपूर्ण माहौल में नमाज के बाद पूजा का दौर
बाहर शोर शराबे के बीच भोजशाला के पीछे के रास्ते नमाजियों को छत पर लगे शामियाने मे नमाज़ अदा करवा दी गई। इससे पहले मुरादपुरा से मुस्लिम लोग बढ़ी संख्या में भोजशाला में नमाज के लिए निकले। धार के नालछा दरवाजे पर पुलिस ने नमाजियों को रोका पुलिस और नमाजियों में बहस भी हुई।

Back to top button