January 23, 2025

भोजन पैकेट के स्थान पर 500 गरीब परिवारों को देंगे “मोदी किट”

fake_cheese

रतलाम,29 मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए रतलाम शहर में भोजन पैकेट एकत्रीकरण के स्थान पर 500 जरूरतमंद परिवारों को मोदी किट का वितरण होगा। इस किट में 10 दिन की खाद्य सामग्री आटा,तेल व अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुएं रहेंगी।

शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि जनहित में यह निर्णय लिया गया है कि जरूरतमंदों को मोदी कीट बनाकर प्रदान की जाए। प्रशासन द्वारा यह किट, चिन्हित गरीब परिवारों को 30 मार्च से आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से वितरित होगी।

इस कार्य मे जो भी व्यक्ति सहयोग देना चाहते हैं, वे 500 रु प्रति मोदी किट के मान से भोजन पैकेट एकत्रीकरण की लिए उल्लेखित वॉलिंटियर्स को दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 30 मार्च से किसी भी वार्ड में भोजन पैकेट का एकत्रीकरण स्थगित कर दिया गया है।

You may have missed