January 23, 2025

भारतवासी के तौर पर अपना जन्मदिन मनाकर काफी खुश अदनान

adnan shami1

मुंबई,17 अगस्त(इ खबरटुडे)।गायक अदनान सामी का कहना है कि वह पहली बार एक भारतवासी के तौर पर अपना जन्मदिन मनाकर काफी खुश हैं. अदनान एक पूर्व पाकिस्तानी हैं और उनका जन्मदिन 15 अगस्त को आता है.

इसी साल अदनान को मिला था भारतीय नागरिकता

बॉलीवुड गायक अदनान का जन्म ब्रिटेन में हुआ था और उनके पास कनाडा की नागरिकता भी है. उन्हें इसी साल की शुरुआत में भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र मिला था. अदनान ने ट्वीट किया, “आज काफी गर्व हो रहा है कि मैंने एक भारतीय के तौर पर अपने भारत के साथ पहली बार जन्मदिन का जश्न मनाया. स्वतंत्रता दिवस की बधाई भारत.”

बॉलीवुड के कई सितारों ने अदनान को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी
पूर्व पाकिस्तानी नागरिक ने ‘तेरा चेहरा’, ‘कभी तो नजर मिलाओ’, ‘लिफ्ट करादे’ और ‘कभी नहीं’ जैसे गीत गाए हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने अदनान को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी.अभिनेत्री प्राची देसाई ने ट्वीट कर कहा, “भारत आपके जन्मदिन के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है.”संगीतकार एहसान नूरानी और दिग्गज कलाकार जॉनी लीवर ने भी अदनान को जन्मदिन की बधाई दी.

You may have missed