mainसाहित्य

आम्रपाली और निरहुआ ने सुहागरात पर जमकर काटा बवाल, यूट्यूब पर मिलियनों में देख चुके हैं लोग, आप भी देखें वीडियो

Aamrapali and Nirahua created a ruckus on their wedding night, millions have watched it on YouTube, you can also watch the video.

Bhojpuri song: आम्रपाली और निरहुआ का एक गाना इन दिनों एक बार फिर से छाया हुआ है। हालांकि यह गाना काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। यही कारण है कि आज भी करोड़ों की संख्या में लोग इस गाने के दीवाने हैं। इतना ही नहीं बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी भोजपुरी भाषा (Bhojpuri song) में गया हुआ यह गाना आपको विवाह शादियों में बजते हुए दिखाई दे जाएगा। इस गाने के बोल ‘कटोरे-कटोरे’ है और आम्रपाली और निरहुआ (Aamrapali nirahua song) की जोड़ी इस गाने में कहर ढ़ा रही है। इस गाने को सुहागरात के सीन पर फिल्माया गया है। जिसमें आम्रपाली और निरहुआ जमकर बवाल काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह गाना देखकर भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली की उनके फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

यूट्यूब पर देखा जा चुका है मिलियनों में यह गाना

भोजपुरी भाषा में फिल्माया गया आम्रपाली और निरहुआ का ‘कटोरे-कटोरे’ गाना यूट्यूब पर अब तक मिलियनों में देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों युवाओं द्वारा इस गाने को खूब सुना जा रहा है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film industry) के साथ-साथ पूरे देश में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को लोग को पसंद करते हैं। जब भी इस भोजपुरी जोड़ी का नया गाना रिलीज होता है तो लोग उसे खूब प्यार देते हैं। कटोरे-कटोरे गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। यही कारण है कि यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 51 मिलियन से अधिक व्यूअर मिल चुके हैं।

भोजपुरी फिल्म सिपाही से लिया गया है यह गाना

इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब सुना जा रहा भोजपुरी भाषा का कटोरे-कटोरे गाना सिपाही फिल्म (Bhojpuri film) से लिया गया है। इस गाने को भोजपुरी स्टार आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी पर फिल्माया गया है। ‘कटोरे-कटोरे’ गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह द्वारा गया गया है। इस गाने के लिरिक्स प्रमोद शाकुंतलम् ने लिखे हैं और डायरेक्ट प्रमोद झा द्वारा किया गया है।

यहां देखें वीडियो

https://youtu.be/z5bd5GTrfqA?si=mq90hgsCFrOOzQ5j

Related Articles

Back to top button