January 10, 2025

बदरंग अलमारियों को पेंट करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

govt office

रतलाम,06 अप्रैल (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती रूचिका चैहान ने सैलाना भ्रमण के दौरान स्थानीय एसडीएम कार्यालय परिसर तथा लोकसेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में इस्तेमाल की जा रही पुरानी तथा बदरंग हो चुकी अलमारियों को नए सिरे से पेंट करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के कक्षों में पहुंचकर उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने इस परिसर में संचालित लोक सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। मौजूद आवेदकों से चर्चा की। एसडीएम कार्यालय परिसर सैलाना में आने वाले आमजनों को इस गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए 2 हजार लीटर क्षमता की पेयजल टंकी भी स्थापित की गई है।

You may have missed